एकातेनिरबर्ग (रूस): भारत के कविंदर सिंह बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जारी एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दूसरी सीड बिष्ट ने 57 किग्रा वर्ग में हुए एक कड़े मुकाबले में चीन के झिहाओ चेन को 3-2 से पराजित किया.
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. बिष्ट के लिए मैच बेहद कड़ा रहा और मुकाबले के बीच उन्हें नाक पर चोट भी लगी.