दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुनिया की सबसे मुश्किल साइकिल रेस में पोडियम पर जगह बनाने वाले कबीर पहले भारतीय

बंबई उच्च न्यायालय में वकालत करने वाले मराठवाड़ा के रहने वाले वकील कबीर एकल पुरुष अंडर-50 वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे. आधिकारिक तालिका के अनुसार उन्होंने 3038 मील की दूरी 11 दिन, 11 घंटे और 25 मिनट में पूरी की.

cycle race  Race Across America  RAAM  Kabir the first Indian  कबीर राचूर  रेस एक्रॉस अमेरिका  रैम  पोडियम
कबीर राचूर

By

Published : Jun 26, 2022, 6:10 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के अल्ट्रा साइकिलिस्ट कबीर राचूर ने रविवार को रेस एक्रॉस अमेरिका (रैम) में अपने वर्ग में पोडियम पर जगह बनाई. दुनिया की सबसे मुश्किल साइकिल रेस मानी जाने वाली रैम में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कबीर पहले भारतीय हैं.

बंबई उच्च न्यायालय में वकालत करने वाले मराठवाड़ा के रहने वाले वकील कबीर एकल पुरुष अंडर-50 वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे. आधिकारिक तालिका के अनुसार उन्होंने 3038 मील की दूरी 11 दिन, 11 घंटे और 25 मिनट में पूरी की.

यह भी पढ़ें:मोहन बागान ने पॉल पोग्बा के बड़े भाई फ्लोरेंटिन से करार किया

इस रेस के दौरान घड़ी लगातार चलती रहती है और प्रतिभागियों को अमेरिका के पश्चिमी तट से पूर्वी तट की दूरी 12 दिन से कम में पूरी करनी होती है और इस दौरान नींद, खाने जैसी अपनी सभी जरूरतों पर भी ध्यान देना होता है जो इससे सबसे मुश्किल एंड्यूरेंस रेस बनाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details