टोक्यो:जापान के कैबिनेट मंत्री टारो कोनो ने स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक के संबंध में कहा कि 'कुछ भी हो सकता है' जिससे इनके आयोजन को लेकर संशय और अधिक बढ़ गया है.
स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक के आयोजन में छह महीने का समय बचा है. कोनो का बयान सरकार और स्थानीय आयोजन समिति की अधिकारिक स्थिति का विरोधाभासी है क्योंकि सरकार और आयोजन समिति लगातार बयान दे रही है कि ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा और ये पूरी तरह से सुरक्षित होंगे.
कोनो ने ओलंपिक रद होने की संभावना जताई. उन्होंने यह भी दोहराया कि हाल में हुए सर्वेक्षण में जापान में 80 प्रतिशत लोग सोचते हैं कि ओलंपिक का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए या ये आयोजित नहीं होंगे.
कोनो ने कहा, "मुझे कहना चाहिए कि कुछ भी संभव है."