दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जापान के मंत्री ने कहा, टोक्यो ओलंपिक के साथ 'कुछ भी हो सकता है' - Japan

जापान में कोरोना वायरस के नए बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां के कैबिनेट मंत्री टारो कोनो ने टोक्यो ओलंपिक के बारे में कहा है कि ये किसी भी ओर जा सकते हैं.

टोक्यो ओलंपिक
टोक्यो ओलंपिक

By

Published : Jan 15, 2021, 6:55 PM IST

टोक्यो:जापान के कैबिनेट मंत्री टारो कोनो ने स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक के संबंध में कहा कि 'कुछ भी हो सकता है' जिससे इनके आयोजन को लेकर संशय और अधिक बढ़ गया है.

स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक के आयोजन में छह महीने का समय बचा है. कोनो का बयान सरकार और स्थानीय आयोजन समिति की अधिकारिक स्थिति का विरोधाभासी है क्योंकि सरकार और आयोजन समिति लगातार बयान दे रही है कि ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा और ये पूरी तरह से सुरक्षित होंगे.

कोनो ने ओलंपिक रद होने की संभावना जताई. उन्होंने यह भी दोहराया कि हाल में हुए सर्वेक्षण में जापान में 80 प्रतिशत लोग सोचते हैं कि ओलंपिक का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए या ये आयोजित नहीं होंगे.

टोक्यो ओलंपिक

कोनो ने कहा, "मुझे कहना चाहिए कि कुछ भी संभव है."

उन्होंने कहा, "ये किसी भी ओर जा सकते हैं."

SAI ने निकोलई को भारतीय एथलेटिक्स का मध्य और लंबी दूरी का कोच नियुक्त किया

जापान में नए बढ़ते मामलों को देखते हुए आपात आदेश जारी किया हुआ है. हालांकि जापान अन्य देशों की तुलना में कोरोना वायरस से बेहतर तरीके से निपटा है और वहां पर इस वायरस से करीब 4,000 मौत हुई हैं.

ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे जिनके बाद 24 अगस्त से पैरालंपिक शुरू होंगे.

आयोजकों से टिप्पणी करने को कहा गया लेकिन उन्होंने तुरंत जवाब नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details