गुलमर्गः उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में आज खेलो इंडिया विंटर गेम्स का तीसरा सीजन का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे. इन पांच दिवसीय विंटर गेम्स में देश भर के 1500 से अधिक एथलीट 11 खेलों में भाग ले रहे हैं. इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए सचिव खेल सरमद हफीज ने कहा कि खेलो इंडिया ने घाटी में खेलों को काफी बढ़ावा दिया है. इसके अलावा प्रशासन ने घाटी में अन्य जगहों को भी शीतकालीन खेल स्थलों के रूप में विकसित किया है. कठिनाइयों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौसम अप्रत्याशित है, यह कभी भी खराब हो सकता है. इन सबके बावजूद, पिछले दो सीजन सफलतापूर्वक आयोजित किए गए थे और इस बार भी एक सफल आयोजन होने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बर्फबारी के बीच इस तरह के इवेंट को ऑर्गेनाइज करना बड़ा चैलेंज होता है. बर्फबारी के कारण पिछले दो दिन से मौसम काफी खराब है लेकिन उसके बावजूद भी हमारे यंगस्टर्स और प्रशासनिक अधिकारियों ने बेहतर काम किया है. पर्यटन विभाग ने भी विंटर गेम्स को आयोजित कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि गुलमर्ग की खूबशुरती, सुविधा यहां आने वाले पर्यटकों और खिलाड़ियों को काफी पसंद आएगी. प्रशासन पर्यटकों से अपील करता है कि वह इस विंटर गेम्स का आनंद लेने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने गुलमर्ग में स्पोर्ट्स फेस्टिवल के लिए सभी प्रबंध किए हैं.