श्रीनगर:वाटर स्पोर्टस में जम्मू-कश्मीर की पहली महिला कोच बिलकीस मीर सितंबर में चीन में होने जा रहे एशियाई खेलों में जज की भूमिका निभाएंगी. बिलकीस मीर ने कहा, यह मेरे लिए किसी ख्वाब के हकीकत में बदलने जैसा ही है.
बता दें कि हाल ही में एशियन गेस्म कैनोई फेडरेशन ने एशियाई खेलों के लिए जज नियुक्त किया है. पहले भी एशियाई खेलों का हिस्सा बिलकीस रह चुकी हैं. लेकिन इस बार यह उनके लिए खास है. उन्होंने कहा, मैं कश्मीर की शायद देश की भी पहली लड़की हूं, जिसे एशियाई खेलों में जज बनने का मौका मिला है. डाउन-टाउन में खनयार की मीर ने कहा, मैंने डल झील में तैरना सीखा और यहीं पर पहली बार वाटर स्पोर्टस को देखा और सीखा है.
मौलाना आजाद रोड श्रीनगर स्थित महिला कालेज से बीए की पढ़ाई करने वाली बिलकीस मीर ने कहा, यह एशिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है. मीर ने साल 2007 में हंगरी में वाटर स्पोर्टस कोच और जज के लिए परीक्षा में भाग लिया था. उस समय 26 मुल्कों के खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया था और मीर दूसरे नंबर पर रहीं थीं.