नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Vivo Pro Kabaddi League Season 9) का चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स बना है. पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन (Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan) 4 अंकों के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. जयपुर ने 33 अंक बनाए तो पुणेरी 29 पॉइंट्स ही बना सकी. प्रो कबड्डी का नौवां सीजन 7 अक्टूबर से शुरू हुआ था, जो 17 दिसंबर तक चला.
टूर्नामेंट में कुल 137 मुकाबले खेले गए. अन्य 10 टीमों को पछाड़ जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन ने फाइनल में जगह बनाई थी. जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल में पुणेरी पल्टन को 33-29 से हराया. प्रो कबड्डी जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स टीम (Jaipur Pink Panthers) को 3 करोड़ रुपए की इनाम राशि मिली है. रनर-अप टीम पुनेरी पलटन को 1 करोड़ 80 लाख रूपये इनाम राशि मिली है.