नई दिल्ली:हीरो इंडियन विमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) 2021-22 सीजन में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि यह 15 अप्रैल से भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा. इस सीजन के हीरो आईडब्ल्यूएल में 12 टीमें होंगी, जो भारतीय महिला फुटबॉल में शीर्ष पुरस्कार के लिए मुकाबला करेंगी. यह लीग 15 अप्रैल से 26 मई तक चलेगी, जिसमें टूर्नामेंट के चैंपियन को खेलने का मौका मिलेगा. एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप का अगले सीजन के मैच कलिंगा स्टेडियम में सातवीं बटालियन ग्राउंड और कैपिटल ग्राउंड में खेले जाएंगे.
डिफेंडिंग चैंपियंस गोकुलम केरल एफसी, जो केरल के चैंपियन के रूप में लीग में शामिल हो गए हैं, 10 अन्य राज्यों की चैंपियन टीमों में भी शामिल होंगे, जिसमें ओडिशा पुलिस (ओडिशा), हंस महिला एफसी (दिल्ली), किकस्टार्ट एफसी कर्नाटक (कर्नाटक), गोकुलम केरल एफसी (केरल), सेतु मदुरै (तमिलनाडु), पीफा स्पोर्ट्स कोलाबा एफसी (महाराष्ट्र), माता रुक्मणी एफसी (छत्तीसगढ़), सिरवोडेम स्पोर्ट्स क्लब (गोवा), इंडियन एरो (एआईएफएफ की विकास टीम), एसएसबी महिला एफसी (पश्चिम बंगाल) ), स्पोर्ट्स ओडिशा (ओडिशा) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:IPL Schedule 2022: जानिए 10 टीमों के बीच कब-कब होगी टक्कर