मोन्जा:फ्रांस की पियरे गैसली ने इटली की अल्फाटौरी के लिए एक आश्चर्यजनक तरीके से इटालियन ग्रां प्री को अपने नाम किया. हालांकि ये रेस सिर्प एक रेस साबित नहीं हुई. ये एफ1 की दुनियां का बड़ सस्पेंस बनकर सामने आई है. ये रेस कितनी अनोखी थी इस बात का अंदाजा इसके पोडियम से ही लगाया जा सकता है.
पियर्स गैसली के अलावा मैकलेरन के स्पैनियार्ड कार्लोस सैन्ज ने पहली बार मोन्जा में दूसरा स्थान हासिल किया है इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहे रेसिंग पॉविंट के लांस स्ट्रोल.
वहीं, मर्सिडीज के ड्राइवर लूइस हैमिल्टन ने पोल पोजिशन हासिल करने के बावजूद सातवीं पोजिशन हासिल की. बता दें कि हैनिल्टन को 10 सेकैंड की पैनल्टी का सामना करना पड़ा था क्योंकि उन्होंने रेड लाइट के बावजूद पिट में एंट्री की.