दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF World Championship : भारत ने आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में जीता पांचवां गोल्ड, चीन को हराया - भारत ने जीता पांचवां गोल्ड

आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में भारत के निशानेबाज पदक पर पदक झटक रहे हैं. रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, किरण अंकुश जाधव और अर्जुन बबुता की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल (India wins fifth gold in ISSF) जीता है.

India wins fifth gold in ISSF
भारत ने जीता पांचवां गोल्ड

By

Published : Oct 16, 2022, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल (Rudraksh Balasaheb Patil), किरण अंकुश जाधव (Kiran Ankush Jadhav) और अर्जुन बबुता (Arjun Babuta) की भारतीय पुरुषों की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल में भारत के लिए पांचवां स्वर्ण (India wins fifth gold in ISSF) पदक जीता है. भारत के निशानेबाजों ने मिस्त्र के काहिरा में चल रही अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैम्पियनशिप में चीन को 16-10 से हराया. यह रुद्राक्ष का अपने पहले टूर्नामेंट में दूसरा सीनियर विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण भी था.

भारत ने दिन में एक रजत और दो कांस्य पदक भी जीते. भारत पांच स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम भी स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंच चुकी है. भारत की पदक संख्या और बढ़ सकती है. मिस्र इंटरनेशनल ओलंपिक सिटी (ईआईओसी) रेंज में प्रतियोगिता के चौथे दिन चैंपियन मेन्स एयर राइफल टीम ने फाइनल में चीनी टीम के खिलाफ 14-2 से बढ़त बनाई.

इसे भी पढ़ें- ISSF World Championship : उदयवीर ने ISSF विश्व चैम्पियनशिप में जीते दो गोल्ड, पदक तालिका में भारत दूसरा स्थान पर

जिसमें यांग होरान (डबल ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दो बार के विश्व चैंपियन) थे. लिहाओ शेंग (टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता) और सोंग बुहान (विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता) शामिल थे. उन्होंने अगली चार सीरीज जीतने के लिए एक मजबूत वापसी की और अंतर को 14-10 तक सीमित कर दिया, लेकिन भारतीय निशानाबाज ने ताज हासिल करने के लिए अंतिम सीरीज में अपनी पकड़ बनाई.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details