दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप: ऐश्वर्या प्रताप ने स्वर्ण पदक जीता - आईएसएसएफ

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों के 50 मीटर थ्री पोजीशन्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. ऐश्वर्य ने हंगरी के ज़ालान पेक्लर को 16-12 से हराया.

shooting news  Shooting World Cup  Aishwarya Pratap Singh  wins gold  ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर  भारत के युवा निशानेबाज  आईएसएसएफ  पुरुषों के 50 मीटर थ्री पोजीशन्स
Aishwarya Pratap

By

Published : Jul 16, 2022, 11:04 AM IST

नई दिल्ली: भारत के युवा निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आईएसएसएफ राइफल/ पिस्टल/ शॉटगन विश्व कप के पुरुषों के 50 मीटर थ्री पोजीशन्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. ऐश्वर्य ने हंगरी के ज़ालान पेक्लर को 16-12 से हराया. इससे पहले उन्होंने पुरुषों के 50 मीटर थ्री पोजीशन्स के क्वालीफाइंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था.

अनुभवी राइफल निशानेबाज चैन सिंह ने भी फाइनल का टिकट पक्का किया लेकिन दिन ऐश्वर्य के नाम रहा जो पुरुषों के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन्स में 600 में 593 अंक जुटाने में सफल रहे. उन्होंने नीलिंग और प्रोन के शुरूआती दो दौर में सभी निशाने बिल्कुल सटीक लगाए. स्टैंडिंग में हालांकि उनके सात निशाने सही नहीं लगे. सेना के निशानेबाज चैन सिंह इस स्पर्धा में 586 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहे. अनुभवी संजीव राजपूत 577 अंक के साथ 40वें स्थान पर रहे और क्वालिफिकेशन में जगह नहीं बना सके. रिदम सांगवान 285 अंक के साथ 18वें पायदान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details