लुसाने : आईओसी ने एक बयान में कहा कि ओलंपिक खेलों के अगले साल तक के लिए स्थगित होने और कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्विट्जरलैंड और दुनिया भर में उठाए जा रहे कदमों के कारण आईओसी ऑनलाइन आयोजन करने की योजना बनाई गई.
इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा
समिति ने आगे कहा, " आईओसी का कार्यकारी बोर्ड (ईबी) सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के जरिए 17 जुलाई को सत्र को ऑनलाइन आयोजित करने पर चर्चा करेगा और योजना है कि इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा."
टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा
आईओसी के सत्र के एजेंडे पर कार्यकारी बोर्ड फैसला करेगा जिसकी अगली ऑनलाइन बैठक 14 मई को होगी. टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
कोरोनावायरस के कारण पूरे विश्व में 2.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. अगले साल टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा. वहीं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस के कारण उपजी स्थिति ठीक नहीं होती है तो अगले साल भी ओलंपिक खेलों का आयोजन करना मुश्किल हो जाएगा.