बार्सिलोना : ये शायद पहला मौका था जब एफ 1 ग्रैंड प्रिक्स में इतने लोगों के बीच भारतीय राष्ट्रगान बजाया गया हो. भारत की रेसिंग सनसनी जेहान दारुवाला ने स्पेनिश एफ 1 ग्रैंड प्रिक्स के दौरान इतिहास रचा, नए एफआईए फॉर्मूला 3 चैम्पियनशिप के उद्घाटन दौर में एक नाटकीय जीत दर्ज की.
भारत के जेहान ने स्पेनिश ग्रां प्री में रचा इतिहास
भारत के युवा ड्राइवर जेहान दारूवाला ने प्रेमा रेसिंग टीम की ओर से उतरते हुए एफआइए फॉर्मूला-3 चैंपियनशिप के पहले दौर में एक बेहतरीन जीत हासिल की.
Jehan Daruvala
ग्रिड पर एकमात्र भारतीय चालक
ग्रिड पर एकमात्र 20 वर्षीय भारतीय चालक ने दूसरे स्थान से शुरुआत की और पहले कॉर्नर में ही बढ़त हासिल कर ली. लेकिन बीच में चार कारों की बीच हुई टक्कर से जिसके बाद सेफ्टी कार को ट्रैक पर उतारना पड़ा. जिससे उनका ध्यान भटका.
इसके बाद, उन्होंने दौड़ को अच्छी तरह से नियंत्रित किया और बाद में, जेहान ने एस्टोनियाई रेसर जुरी वीप्स से 2.121 सेकंड पहले चेकर झंडा लिया, जो तब तक दूसरे स्थान पर आ गए थे.