दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत की अनाहत सिंह ने अंडर-15 में एशियाई जूनियर स्क्वैश का खिताब जीता - अंडर 15 वर्ग

चौदह साल की अनाहत ने फाइनल में हांगकांग की क्वांग एना को 3-0 से हराकर खिताब हासिल किया. वह टूर्नामेंट में एक भी गेम गंवाए बिना फाइनल में पहुंची थी.

sports news  Asian Junior Squash  Anahata Singh  won  Under 15  भारत  अनाहत सिंह  एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप  अंडर 15 वर्ग  स्वर्ण पदक
Anahata-singh

By

Published : Jun 19, 2022, 7:48 PM IST

नई दिल्ली:भारत की युवा खिलाड़ी अनाहत सिंह ने थाईलैंड के पटाया में रविवार को संपन्न हुई एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. चौदह साल की अनाहत ने फाइनल में हांगकांग की क्वांग एना को 3-0 से हराकर खिताब हासिल किया. वह टूर्नामेंट में एक भी गेम गंवाए बिना फाइनल में पहुंची थी. उन्होंने सेमीफाइनल में मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त व्हिटनी इसाबेल विल्सन को 3-0 से हराया था. अनाहत ने अब तक 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप और आठ अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं.

यह भी पढ़ें:लीजेंड्स अंजू बॉबी ने कपिल देव से की मुलाकात

वह किसी भी वर्ग में यूएस जूनियर ओपन और ब्रिटिश जूनियर ओपन जीतने वाली एकमात्र भारतीय बालिका है. अनाहत इस साल के आखिर में फ्रांस के नैन्सी में विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details