दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय निशानेबाजी दल 16 जुलाई को टोक्यो रवाना होगा

क्रोएशिया में प्रतिस्पर्धा और अभ्यास दौरे के आखिरी चरण में पहुंचा भारतीय निशानेबाजी दल 16 जुलाई को जगरेब से टोक्यो के लिए रवाना होगा. अगले दिन ओलंपिक के मेजबान शहर में पहुंचेगा.

Indian shooting team  Tokyo olympics 2020  Indian shooting team  भारतीय निशानेबाज  भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ  Sports News in Hindi  Sports news  टोक्यो रवाना होगी भारतीय टीम  टोक्यो ओलंपिक 2020
भारतीय निशानेबाजी दल

By

Published : Jul 8, 2021, 12:40 PM IST

नई दिल्ली:क्रोएशिया में प्रतिस्पर्धा और अभ्यास दौरे के आखिरी चरण में पहुंचा भारतीय निशानेबाजी दल 16 जुलाई को जगरेब से टोक्यो के लिए रवाना होगा और अगले दिन ओलंपिक के मेजबान शहर में पहुंचेगा.

टोक्यो में निशानेबाज और सहयोगी स्टाफ तीन से चार दिन पृथकवास में रहेगा. क्योंकि वे ऐसे देश से जापान पहुंच रहे हैं, जहां कोरोना महामारी से हालात गंभीर नहीं है.

जापान की राजधानी में खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होंगे.

यह भी पढ़ें:'हमने टोक्यो में कोरोना आपातकाल से निपटने की योजना तैयारी कर रखी है'

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सूत्र ने बताया, चूंकि निशानेबाज भारत से नहीं जा रहे हैं तो उन्हें लंबे समय तक पृथकवास में नहीं रहना होगा. भारत में कोरोना के मामले अधिक होने के कारण यहां से जाने वालों को लंबे पृथकवास से गुजरना होगा.

उन्होंने कहा, निशानेबाजी दल 16 जुलाई को रवाना होगा और 17 जुलाई को टोक्यो पहुंचेगा. यह लंबा सफर होगा, लेकिन एक पड़ाव होगा.

भारतीय निशानेबाजी दल 11 मई को जगरेब रवाना हुआ था.

यह भी पढ़ें:ओलंपिक के दौरान टोक्यो में कोरोना आपातकाल लगाएगा जापान: रिपोर्ट

भारतीय निशानेबाज हालांकि क्रोएशिया के ओसियेक में आईएसएसएफ विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ दसवें स्थान पर रहे.

टीम के साथ मौजूद कोचों में से एक ने हालांकि कहा, कोच उनके खेल पर काम कर रहे हैं. तकनीकी कौशल के मामले में निशानेबाज खुद को साबित कर चुके हैं. मानसिक तैयारी में भी कोई कमी नहीं है. एक स्पर्धा में भाग लेने वाले निशानेबाज एक सत्र में और दो में उतर रहे निशानेबाज दो सत्र में अभ्यास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details