नई दिल्ली:क्रोएशिया में प्रतिस्पर्धा और अभ्यास दौरे के आखिरी चरण में पहुंचा भारतीय निशानेबाजी दल 16 जुलाई को जगरेब से टोक्यो के लिए रवाना होगा और अगले दिन ओलंपिक के मेजबान शहर में पहुंचेगा.
टोक्यो में निशानेबाज और सहयोगी स्टाफ तीन से चार दिन पृथकवास में रहेगा. क्योंकि वे ऐसे देश से जापान पहुंच रहे हैं, जहां कोरोना महामारी से हालात गंभीर नहीं है.
जापान की राजधानी में खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होंगे.
यह भी पढ़ें:'हमने टोक्यो में कोरोना आपातकाल से निपटने की योजना तैयारी कर रखी है'
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सूत्र ने बताया, चूंकि निशानेबाज भारत से नहीं जा रहे हैं तो उन्हें लंबे समय तक पृथकवास में नहीं रहना होगा. भारत में कोरोना के मामले अधिक होने के कारण यहां से जाने वालों को लंबे पृथकवास से गुजरना होगा.