भारतीय निशानेबाजों ने स्वर्ण पदकों पर किया क्लीन स्वीप - भारत
भारतीय निशानेबाजों ने ताइपै में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में अपना दबदबा कायम रखते हुए 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सारे स्वर्ण पदक जीते.
नई दिल्ली : भारत ने अभी तक 14 में से 12 स्वर्ण जीते हैं और उसकी झोली में 12 स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक है. दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल पुरूष और महिला वर्ग के स्वर्ण जीते. उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर टीम वर्ग का भी स्वर्ण पदक जीता.
दिव्यांश ने 249 . 7 का स्कोर किया. भारतीय तिकड़ी ने 1880 . 7 स्कोर करके कोरिया को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता.
महिला फाइनल में इलावेनिल ने स्वर्ण पदक जीता जबकि ताइपै की लिन यिंग शिन को रजत पदक मिला. कोरिया की पार्क सुनमिन ने कांस्य पदक जीता. महिला टीम चौथे स्थान पर रही.