दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 : भारत की युवा निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने दिए 5 लाख रुपये - महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला

भारत की महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पांच लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है.

indian shooter apurvi chandela
indian shooter apurvi chandela

By

Published : Apr 3, 2020, 11:02 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन और राजस्थान राहत कोष में दो लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है.

अपूर्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन लाख और राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये की मदद दूंगी और इस महामारी से लड़ने में भारत की मदद करूंगी."

मनु भाकर ने लोगों से भी मदद की अपील की

इससे पहले भारत की उभरती हुई महिला निशानेबाज मनु भाकेर ने कोरोनावायरस से लड़ाई में हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी मदद की अपील की है.

मनु भाकर ने ट्वीट करते लुए लिखा- ''यह वह समय है जब सिर्फ़ देश के लोगों का जीवन मायने रखता है और उनको बचाने के लिए हम सबको जो कर सकें करना होगा।मैं अपनी बचत से हरयाणा कोरोना केयर्स फंड में 1 लाख रुपये का योगदान करती हूं और आशा करती हूँ की आप सब भी अपनी तरफ़ से कुछ ना कुछ योगदान करके आपदा की इस घड़ी में देश का साथ दें''

ईशा सिंह का ट्वीट

15 वर्षीय निशानेबाज ईशा सिंह देश की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने वाली देश की सबसे युवा खिलाड़ी बनी थी.

ईशा ने ट्वीट किया, ''मैं अपनी बचत से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में 30,000 रूपये का योगदान दे रही हूं. देश है तो हम हैं. ''खेल जगत में सबसे ज्यादा योगदान भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 51 करोड़ रूपये देकर किया है जबकि कुछ मान्यता प्राप्त इकाईयों ने भी दान दिया है.

इनके अलावा कई अन्य खिलाड़ियों और खेल संघों ने भी कोविड-19 से लड़ाई में हर संभव तरीके से मदद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details