नई दिल्ली : एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. कबड्डी टीम ने एशियन गेम्स में भारत को 14वें दिन का पांचवा गोल्ड दिलाया है. भारतीय टीम का सामना कबड्डी के फाइनल मैच में ईरान क साथ हुआ. ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा और अंत में भारत को जीत हासिल हुई. इसके साथ ही भारत को पुरुष कबड्डी टीम ने ईरान को मात देकर दिन का पांचवां गोल्ड मेडल दिलाया है. इससे पहले आज भारत को तीरंदाजी, क्रिकेट, बैडमिंटन के बाद कबड्डी में भी गोल्ड मेडल हासिल हुआ है.
भारत ने ईरान को मात देकर जीता गोल्ड
इस मैच में ईरान ने भी भारतीय टीम का सामने कड़ी टक्कर पेश की लेकिन भारत के खिलाड़ी ने अंत में मैच पर पकड़ बनाते हुए ईरान का मात दे दी. भारत ने ये मैच 33-29 से अपने नाम कर लिया. ये मैच विवादों से भी भरा हुआ रहा और अंत में भारत को जीत नसीब हुई. एशियन गेम्स की मेडल टेली में भारत चौथे स्थान पर है ये अपने आप में भी भारत के लिए बड़ी बात है. भारत से पहले रिपब्लिक कोरिया, जापान और चीन मौजूद हैं.
विवादों में घिरा भारत-ईरान मैच
इस मैच में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम की शुरुआत खराब रही और टीम 3-1 पीछड़ गई थी. इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए स्कोर को 5-5 की बराबरी पर ला दिया. हाफ टाइम के तक इंडिया की टीम 17-13 से आगे थी और एक समय पर दोनों टीमें 25-25 की बराबरी पर थीं. भारत और ईरान का स्कोर एक समय पर 28-28 से बराबर हो गया था. इसी वक्त मैच में विवाद शुरू हो गया और खेल को तकरीबन 30 मिनट तक रोका गया. मैच में अंतिम 2 मिनटों में भारत को 3 और ईरान को 1 अकं मिला और अंत भारत ने मैच जीत लिया