दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

French Open: लगातार 34वीं जीत के साथ फाइनल में पहुंचीं इगा स्विएटेक

विश्व रैंकिंग में नंबर वन पोलैंड की स्टार इगा स्विएटेक ने फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. इगा ने तीन साल में दूसरे फ्रेंच ओपन खिताब की ओर अपना मार्च जारी रखा. फाइनल में पहुंचने के लिए रूसी डारिया कासाटकिना को 6-2, 6-1 से हराकर गुरुवार को अपनी जीत की लय को बरकरार रखा.

Iga Swiatek reach French Open final  Iga Swiatek  French Open final  French Open 2022  Polish tennis player  tennis Match  इगा स्विएटेक  फ्रेंच ओपन 2022  रूसी डारिया कासाटकिना  इगा स्विएटेक फ्रेंच ओपन फाइनल में
Iga Swiatek reach French Open final

By

Published : Jun 2, 2022, 9:06 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 9:42 PM IST

पेरिस:विश्व नंबर-1 पोलैंड की इगा स्विएटेक के लिए साल 2022 लगातार शानदार साबित हो रहा है. ऐश्ले बार्टी के संन्यास के बाद नंबर की कुर्सी हासिल करने के बाद से ही इगा का दबदबा कायम है. इगा स्विएटेक ने फ्रेंच ओपन में भी अपना जलवा बरकरार रखा है और फाइनल में जगह बना ली है.

बता दें, सीजन में लगातार कोर्ट पर जीत दर्जकर रही इगा ने पहले सेमी फाइनल में दारिया कसाटकिना को बड़ी आसानी से 6-2, 6-1 से हराकर खिताब की ओर कदम बढ़ाया. इस साल इगा स्विएटेक की ये लगातार 34वीं जीत है और उन्होंने महान अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की बराबरी कर ली है. उनसे आगे अब सिर्फ सेरेना की ही बड़ी बहन वीनस विलियम्स हैं.

अब शनिवार को फाइनल में इगा स्विएटेक का सामना अमरेका निवासी 18 साल की कोको गॉफ और इटली की मार्टिना ट्रेविसान के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा. स्विएटेक ने साल 2020 रोलां गैरां ट्रॉफी हासिल की थी और अब उनकी कोशिश लाल बजरी पर दूसरा खिताब हासिल करने की होगी. इगा ने अपने पिछले पांच टूर्नामेंट जीते हैं, उन्हें सिर्फ फरवरी में 2017 फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको से हार का सामना करना पड़ा था.

पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में शुक्रवार को 13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल का सामना तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा. वहीं, साल 2014 अमरीकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच की टक्कर कैस्पर रूड से होगी.

यह भी पढ़ें:French Open 2022: बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी

Last Updated : Jun 2, 2022, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details