नई दिल्ली :आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में भारतीय स्टार मुक्केबाज नीतू गंघास, निखत जरीन और स्वीटी बूरा ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की है. यह टूर्नामेंट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में खेला जा रहा है. बुधवार 22 मार्च को नीतू गंघास, निखत जरीन और स्वीटी बूरा अपनी इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं. इस टूर्नामेंट में इन तीनों मुक्केबाजों ने भारत के लिए कम से कम तीन पदक पक्के कर लिए हैं.
2022 में राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन नीतू (48 किग्रा) दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता जापान की मडोका वाडा के खिलाफ मुकाबले में उतरीं थी. उन्होंने दूसरे राउंड में आरएससी के आधार पर जापान की माडोका वाडा को हरा दिया. शुरूआत से ही आक्रामक रुख अपनाने वाली 22 साल की मुक्केबाज को अनुभवी जापान की मुक्केबाज के खिलाफ ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा और बाउट पर उनका पूरा नियंत्रण था. इस तरह उन्होंने अपने और भारत के लिए कम से कम एक कांस्य पदक पक्का किया है.
नीतू गंघास की अलुआ बाल्किबेकोवा से होगी टक्कर
सेमीफाइनल में अब नीतू का सामना मौजूदा एशियाई चैंपियन और पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा से होगा. दोनों मुक्केबाज इससे पहले पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतर चुकी हैं. वहीं, निखत जरीन (50 किग्रा) ने अपने खिताब के लिए दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता थाईलैंड की चुथमत रक्सत के खिलाफ बाउट रिव्यू के बाद कड़े मुकाबले में 5-2 से जीत दर्ज की है. दोनों मुक्केबाज अपने खेल में टॉप पर थीं और इस बाउट में जीत हासिल करने के लिए उन्होंने अपना पूरा जोर लगाया है. हालांकि 26 साल की निखत ने अपने थाई प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने और जीत के साथ टॉप पर आने के लिए अपनी बेहतर तकनीकी क्षमता का उपयोग किया.