दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुझे नहीं लगता, कोविड के कारण टीमें ओलंपिक से नाम वापस लेंगी : IOC अध्यक्ष - Bio Bubble

भालाफेंक खिलाड़ी जोहानेस वेटर के साथ बात चीत के दौरान आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि अगर खिलाड़ियों का टेस्ट निगेटिव आता है और वो सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं तो, उनके पास हिस्सा लेने का मौका होगा.

टोक्यो ओलंपिक
टोक्यो ओलंपिक

By

Published : Oct 22, 2020, 9:08 PM IST

लुसाने (स्विट्जरलैंड): अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि कोविड-19 के कारण देश टोक्यो ओलंपिक से नाम वापस नहीं लेंगे और खिलाड़ियों का टेस्ट अगर निगेटिव आता है तो उन्हें भी परेशानी नहीं होगी.

टोक्यो ओलंपिक इस साल 24 अगस्त से नौ अगस्त के बीच होने थे, लेकिन कोविड़-19 के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था. अब ये खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेले जाएंगे. दुनियाभर के स्वास्थ विशेषज्ञों ने इन खेलों के अगले साल होने पर भी शंका जताई है.

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख

बाख ने कहा है कि जिन देशों में कोविड-19 के मामलों की संख्या ज्यादा है वहां से आने वाले खिलाड़ियों को खेलों में हिस्सा लेने से रोका नहीं जाएगा.

टोक्यो ओलंपिक

बाख ने जर्मनी के भालाफेंक खिलाड़ी जोहानेस वेटर से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "खिलाड़ियों पर वायरस की जिम्मेदारी नहीं है. अगर उनका टेस्ट निगेटिव आता है और वो सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं तो, उनके पास हिस्सा लेने का मौका होगा. मुझे उम्मीद नहीं कि देश भी इन खेलों में से अपना वापस लेंगे. सभी 206 देश इन खेलों में हिस्सा लेने को लेकर प्रतिबद्ध हैं."

बाख ने कहा कि आयोजक बायो बाबल खेलगांव में टेस्ट सेंटर बनाने पर विचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details