दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मैं वैसे फिट हूं, लेकिन कम्पीटिशन फिट नहीं हूं'

अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली हेप्टाथलन एथलीट स्वप्ना बर्मन ने कहा है कि वो पूरी तरह से फिट नहीं है जिसके लिए वो जमकर तैयारियां कर रही हैं.

हेप्टाथलन एथलीट स्वप्ना बर्मन

By

Published : Sep 15, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:38 PM IST

नई दिल्ली: पिछले साल एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की स्वप्ना बर्मन ने कहा कि वो अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए जमकर तैयारियां कर रही हैं. वो एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली एकमात्र भारतीय एथलीट हैं.

स्वप्ना ने कहा,"ओलंपिक के लिए अभ्यास चल रहा है. मैं रणनीति पर काम करुंगी और पहले से बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य रखूंगी. 2019 में प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास में अपना 100 प्रतिशत देने का कोई मतलब नहीं है. मैं चोटों से उबरने के साथ-साथ 50-60 प्रतिशत अभ्यास भी कर रही हूं."

हेप्टाथलन एथलीट स्वप्ना बर्मन

स्वप्ना इस साल प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले रही हैं, लेकिन वो पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने कहा,"मैं वैसे फिट हूं, लेकिन कम्पीटिशन फिट नहीं हूं. मैं खराब प्रदर्शन नहीं करना चाहती क्योंकि मैंने पर्याप्त अभ्यास नहीं किया है."

उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें गर्व है कि भारतीय खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

हेप्टाथलन एथलीट स्वप्ना बर्मन

स्वप्ना ने कहा,"पी.वी. सिंधु समेत अन्य खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखने से आपका भी मनोबल बढ़ता है. इन दिनों लोग खेल की तरफ बढ़ रहे हैं और मुझे लगता है कि इससे जुड़ा बहुत सारा काम भी हो रहा है. गांवों में भी आजकल लोगों के दिमाग में खेल है."

Last Updated : Sep 30, 2019, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details