दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगले साल ओलंपिक होने की उम्मीद, अच्छी फार्म को बरकरार रखूंगी: मनु भाकर

मनु भाकर ने कहा कि, 'मैंने हाल में ट्रेनिंग के लिए अपने घर में मशीन (इलेक्ट्रानिक टारगेट सिस्टम) लगवाई है और यह मेरी ट्रेनिंग के लिये निश्चित रूप से काफी फायदेमंद होगी.'

Manu bhakar
Manu bhakar

By

Published : May 8, 2020, 3:04 PM IST

नई दिल्ली: भारत की शीर्ष पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर को अगले साल ओलंपिक के आयोजन की उम्मीद है जिसके लिए वह अपने खेल के स्तर को बरकरार रखे हुए है, हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में खेलों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.

अभी भी इस स्वास्थ्य संकट पर काबू नहीं पाया जा सका है जिससे ओलंपिक के अगले साल आयोजन पर भी संशय बना हुआ है.

आईएसएसएफ विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेलों और युवा ओलंपिक की पदकधारी मनु ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, “हां, भारतीय निशानेबाज ओलंपिक खेलों के लिए अच्छी फार्म में थे, लेकिन स्वास्थ्य इससे ज्यादा चिंता की बात है.”

मनु भाकर

इस 18 साल की निशानेबाज ने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि ओलंपिक अगले साल आयोजित होंगे और पूरा भरोसा है कि मैं तब तक अपनी फार्म को बनाए रखूंगी और उस समय अपनी शीर्ष फार्म में रहूंगी. यह दुनिया के लिए मुश्किल समय है लेकिन मैं नकारात्मक नहीं सोच रही हूं और मैं मानसिक रूप से तैयार हूं.”

मनु ने कहा, “मैंने हाल में ट्रेनिंग के लिए अपने घर में मशीन (इलेक्ट्रानिक टारगेट सिस्टम) लगवाई है और यह मेरी ट्रेनिंग के लिये निश्चित रूप से काफी फायदेमंद होगी.”

उन्होंने कहा, ‘‘पुरानी मशीन से मुझे काफी समस्या हो रही थी क्योंकि यह ‘मैनुअल’ थी. इसका धागा निकल आता था और फिर यह बार बार टूट जाता था. लेकिन इस नयी मशीन में यह बहुत अलग है.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details