दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हिमा दास ने जीता एक और गोल्ड, इस महीने का पांचवां स्वर्ण पदक - Gold

चेक गणराज्य में हुए नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री के 400 मीटर स्पर्धा में भारत की हिमा दास ने पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता.

हिमा दास

By

Published : Jul 20, 2019, 11:55 PM IST

नई दिल्ली: भारत की नई उड़न परी हिमा दास ने शनिवार को एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. हिमा ने चेक गणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया.

हिमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी.

ट्वीट

फोटो के साथ हिमा ने लिखा,"आज (शनिवार को) चेक गणराज्य में 400 मीटर स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रहते हुए रेस का अंत किया."

हिमा ने 52.09 सेकेंड का समय निकाला. हिमा का ये इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले वो 2 जुलाई को यूरोप में, 7 जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं.

हिमा दास

दूसरे स्थान पर भी भारत की वीके विस्मया रहीं जो हिमा से 53 सेकेंड पीछे रहते हुए दूसरे स्थान पर जगह बनाने में सफल रहीं. विस्मया ने 52.48 सेकंड का समय निकाला. तीसरे स्थान पर सरिता बेन गायकवाड़ रहीं जिन्होंने 53.28 सेकेंड का समय निकाला.

पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा में मोहम्मद अनस ने 20.95 सेकेंड का समय निकाल दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं पुरुषों की 400 मीटर में भारत के ही नोह निर्मल टोम ने भी 46.05 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता. पुरुषों की ही 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत के एम. पी. जाबिर ने 49.66 सेकेंड के साथ स्वर्ण जीता. जितिन पॉल 51.45 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details