दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा में हाईटेक सेंसर वाली फुटबॉल का होता है इस्तेमाल, ये होते हैं खेल के दौरान फायदे - hightech sensor Footballs

हाईटेक सेंसर वाली फुटबॉल में लगाए सेंसर का वजन सिर्फ 14 ग्राम है. यह सेंसर बॉल-ट्रैकिंग में मददगार होता है. यह पिच के चारों ओर लगे कैमरों के साथ रेफरी को ऑफसाइड और अन्य संदिग्ध निर्णयों को लेने में मददगार बनता है.

hightech sensor Footballs Used in FIFA World cup 2022
हाईटेक सेंसर वाली फुटबॉल

By

Published : Dec 12, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 12:09 PM IST

दोहा : फीफा विश्व कप 2022 में खेल के दौरान उपयोग में लायी जाने वाली गेंदों को हर मैच से पहले चार्ज किया जाता है. कतर में फीफा विश्व कप 2022 में इस्तेमाल की जाने वाली गेंदों में हाई-टेक सेंसर लगाकर खेल से संबंधित जानकारियों को अपडेट करने में मदद ली जाती है. इसीलिए इन सेंसर्स को मैच के पहले चार्ज करने की जरूरत होती है.

बताया जा रहा है कि ये सेंसर एक छोटी बैटरी द्वारा संचालित होते हैं, जिसके बारे में एडिडास ने कहा कि यह बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद के छह घंटे तक बड़ी आसानी से एक्टिव रहती है. साथ ही साथ अगर इसका उपयोग न किया जाय तो भी 18 दिनों तक चल सकती है.

हाईटेक सेंसर वाली फुटबॉल में लगाए सेंसर का वजन सिर्फ 14 ग्राम है. यह सेंसर बॉल-ट्रैकिंग में मददगार होता है. यह पिच के चारों ओर लगे कैमरों के साथ रेफरी को ऑफसाइड और अन्य संदिग्ध निर्णयों को लेने में मददगार बनता है.

हाईटेक सेंसर वाली फुटबॉल के फायदे

जानकारी के अनुसार जैसे ही किसी भी गेंद को किक करते हैं या हेड से मारते है या फिर इसको हाथ से फेंकते हैं तो इस सेंसर सिस्टम के जरिए 500 फ्रेम प्रति सेकंड पर जानकारियां उठा लेता है. इसके बाद यह डेटा सेंसर से एक लोकल पोजिशनिंग सिस्टम (LPS) में भेजा जाता है, जिसमें खेल के मैदान के चारों ओर स्थापित नेटवर्क एंटेना सेटअप मददगार बनता है. यह सारे डेटा को तत्काल उपयोग के लिए लेता है और संग्रहित करके खेल में इसका उपयोग करता है.

हाईटेक सेंसर वाली फुटबॉल को चार्ज करते हुए

हाईटेक सेंसर वाली फुटबॉल जब खेलने के दौरान मैदान की सीमा से बाहर उड़कर चली जाती है और इसे बदलने के लिए एक नई गेंद मैदान में फेंकी जाती है तो KINEXON का बैकएंड सिस्टम बिना किसी व्यक्ति के हस्तक्षेप के ऑटोमेटिक तरीके से नई गेंद के डेटा इनपुट पर स्विच हो जाता है.

इसे भी देखें..FIFA World Cup : ये खिलाड़ी हैं गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे, यहां देखें 1930 से 2018 तक के विजेताओं की लिस्ट

Last Updated : Dec 12, 2022, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details