हैदराबाद : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदलुकर, सायना नेहवाल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने मदर्स डे के खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां के लिए खास संदेश दिया है.
सचिन ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो अपनी मां की गोद में हैं. उन्होंने लिखा, ''आप मेरे लिए (आई) मां हैं क्योंकि, आप अद्भुत और अपूर्णीय हो. आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए धन्यवाद''
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करके लिखा, ''आप जब भी मां की तरफ देखते हैं, तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे हैं जिसे आप कभी जान पाएंगे. मेरी जिंदगी का सबसे मजबूत सहारा बनने के लिए धन्यवाद अम्मा.''
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी मां के साथ तस्वीर पोस्ट करके लिखा, ''हैप्पी मदर्स डे''
स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने ट्वीट करके लिखा, ''मुझे अपनी मां की प्रार्थनाएं याद हैं और उन्होंने हमेशा मेरा अनुसरण किया है. वे जीवन भर मेरे साथ रहे''