दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy Mother's Day : सचिन-युवराज समेत खेल के कई दिग्गजों ने मां को कुछ ऐसे किया विश, देखिए तस्वीरें

मई माह के दूसरे रविवार को कई देशों में 'मदर्स डे' मनाया जाता है. इस साल हम सभी आज यानी 10 मई को ये दिन मना रहे हैं.

Happy Mother's Day 2020
Happy Mother's Day 2020

By

Published : May 10, 2020, 1:45 PM IST

हैदराबाद : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदलुकर, सायना नेहवाल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने मदर्स डे के खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां के लिए खास संदेश दिया है.

सचिन ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो अपनी मां की गोद में हैं. उन्होंने लिखा, ''आप मेरे लिए (आई) मां हैं क्योंकि, आप अद्भुत और अपूर्णीय हो. आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए धन्यवाद''

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करके लिखा, ''आप जब भी मां की तरफ देखते हैं, तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे हैं जिसे आप कभी जान पाएंगे. मेरी जिंदगी का सबसे मजबूत सहारा बनने के लिए धन्यवाद अम्मा.''

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी मां के साथ तस्वीर पोस्ट करके लिखा, ''हैप्पी मदर्स डे''

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने ट्वीट करके लिखा, ''मुझे अपनी मां की प्रार्थनाएं याद हैं और उन्होंने हमेशा मेरा अनुसरण किया है. वे जीवन भर मेरे साथ रहे''

भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने लिखा, ''मैं एक मजबूत महिला हूँ और एक मजबूत महिला ने मेरी परवरिश की और मैं उसे मां बुलाती हूं.

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी मैरी कॉम ने लिखा, ''मां के प्यार से ज्यादा शक्तिशाली कुछ भी नहीं है.''

भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मां का प्यार वो प्यार होता है, जिसे आप तब भी पाते हैं, जब आप उसके हकदार हो या न हो. मां के जैसा कोई नहीं है.''

युवराज सिंह ने मजेदार अंदाज में मां की गोद में बैठने की सलाद दी है.

मोहम्मद कैफ ने लिखा, “चलती फिरती हुई आँखों से अज़ान देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी, माँ देखी है”

ABOUT THE AUTHOR

...view details