दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गुरप्रीत ने पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी1 ट्रायल जीता

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी1 ट्रायल्स में निशानेबाज गुरप्रीत सिंह ने 21 अंक जुटाकर पहला स्थान, वहीं नीरज कुमार ने 20 अंक के साथ दूसरा हासिल किया.

ओलंपियन गुरप्रीत सिंह
ओलंपियन गुरप्रीत सिंह

By

Published : Jan 17, 2021, 8:00 PM IST

नई दिल्ली: सेना के निशानेबाज और ओलंपियन गुरप्रीत सिंह ने रविवार को यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी1 ट्रायल्स में जीत दर्ज की.

गुरप्रीत के साथी नीरज कुमार ने दूसरा जबकि एयरफोर्स के शिवम शुक्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया.

गुरप्रीत ने क्वालीफिकेशन में 580 अंक के स्कोर से फाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने कम स्कोर के फाइनल में 21 अंक जुटाकर पहला स्थान प्राप्त किया.

ओलंपियन गुरप्रीत सिंह

भारतीय बास्केटबॉल कप्तान टीम में 'नेचुरलाइज्ड प्लेयर' शामिल करने के पक्ष में

नीरज क्वालीफाइंग में 577 अंक और फाइनल में 20 अंक से दोनों में गुरप्रीत के बाद दूसरे स्थान पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details