दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी : गौरव, ज्योति ने हंगरी में जीते रजत पदक

हंगरी के बुडापेस्ट में खेले गए 64वें बोक्स्काई मेमोरियल टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों ने चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल पांच पदक जीत लिए हैं.

Gaurav
Gaurav

By

Published : Feb 8, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:52 PM IST

बुडापेस्ट: प्रेसीडेंट कप के रजत पदक विजेता गौरव चौहान (91 किलोग्राम) और पूर्व यूथ विश्व चैम्पियन ज्योति गुलिया (51 किलोग्राम) ने हंगरी में खेले गए 64वें बोक्स्काई मेमोरियल टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किए हैं. इस टूर्नामेंट में भारत ने चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल पांच पदक अपने नाम किए हैं.

गौरव को फाइनल में कजाकिस्तान के अबेक ओरलबे से 0-4 से हार मिली. सेमीफाइनल में वॉकओवर के कारण वो फाइनल में आए थे.

भारत का प्रदर्शन

वहीं महिला मुक्केबाज ज्योति को फाइनल में रूस की सोलुइनोवा स्वेतलाना ने 3-2 से हरा स्वर्ण पदक जीतने से रोक दिया.

एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने वाली मनीषा (57 किलोग्राम भारवर्ग) और पीएल प्रसाद (52 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी रजत पदक हासिल किए. मनीषा को फाइनल में विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता रूस की लिंडमिला वोरोनट्सोवा ने हराया.

पीएल प्रसाद

प्रसाद को कजाकिस्तान के माखमुद सब्रीखान ने 5-0 से पटखनी दी.

इसके अलावा, सचिन को 57 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक से संतुष्ट करना पड़ा.

Last Updated : Feb 29, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details