नई दिल्लीः फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) में गोल्डन बूट अवार्ड से सम्मानित फ्रांस के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी काइलियन एम्बाप्पे ने अपना 24वां (Kylian Mbappe 24th birthday) जन्मदिवस मनाया. फीफा विश्व कप 2022 में फ्रांस (France) की टीम अर्जेंटीना से हार गई थी, लेकिन मेसी की टीम की जीत से ज्यादा चर्चा फ्रांस के खिलाड़ी काइलियन एम्बाप्पे की हो रही है. एम्बाप्पे ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में हैट्रिक लगाई थी.
काइलियन एम्बाप्पे लोटिन का जन्म 20 दिसंबर 1988 को हुआ था. वो फॉरवर्ड के तौर प खेलते हैं. एम्बाप्पे सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 87.1 और ट्वीटर पर 10.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने आज फूलों से सजी हुई टेबल पर बैठेकर केक काटते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. ये फोटो उनके प्रशंसक तेजी से वायरल कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को अब तक 79 लाख 89 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
एम्बाप्पे के बनाए है कई रिकॉर्ड
एम्बाप्पे ने लगभग 5 साल की उम्र से फुटबॉल खेलना शुरू किया था. वो अपना आइडियल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को मानते हैं. वह फ्रांस के ऑल टाइम टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठे नंबर पर है. उनके नाम 36 गोल दर्ज हैं. उन्होंने विश्व कप के14 मैच में 12 गोल किए हैं. वो लगातार विश्व कप के फाइनल में दो बार पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी भी हैं. अपने क्लब और देश के लिए एम्बाप्पे ने 363 मैच में 253 गोल किए हैं.
इसे भी पढ़ें- चैंपियन बनने के बाद मेसी के इंस्टा फॉलोअर्स में ताबड़तोड़ इजाफा, संख्या पहुंची 40 करोड़ 40 लाख
चैरिटी में दी थी फीफा 2018 की कमाई
एम्बाप्पे 23 साल की उम्र में ही फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे. वह दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. एम्बाप्पे ने 2018 में हुए फीफा विश्व कप की सारी कमाई दान कर दी थी. एम्बाप्पे फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए भी खेलते है. उन्होंने साल 2017 में 18 साल की उम्र में सीनियर टीम में डेब्यू किया था. साल 2018 फीफा विश्व कप में गोल करने वाले वो पेले के बाद दूसरे युवा खिलाड़ी बने थे.