दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का निधन

पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. मनमीत 1980 के दशक के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक थे.

Manmeet singh Walia
Manmeet singh Walia

By

Published : May 12, 2020, 6:42 PM IST

नई दिल्ली:पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का कनाडा के मॉन्ट्रियल में सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले लगभग दो साल से एएलएस (एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस) से पीड़ित थे.

इस बीमारी में मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और शरीर की मूवमेंट पर असर पड़ता है. वह 58 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं.

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मनमीत एएलएस से पीड़ित थे. वह अपने उपचार के लिए कोयंबटूर भी आए थे. वह अंतिम सांस तक इस बीमारी से लड़े.

मनमीत 1980 के दशक के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक थे और 1989 में हैदराबाद में पुरुष एकल फाइनल में एस श्रीराम को हराकर राष्ट्रीय चैंपियन बने थे. वह 1981 से लगातार चार साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे लेकिन खिताब नहीं जीत पाए.

मनमीत सिंह वालिया

एशियाई चैंपियनशिप 1980 में आठ बार के राष्ट्रीय चैंपियन कमलेश मेहता के साथ भारत के लिए पदार्पण करने के बाद वह कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेले थे.

उस समय भारतीय टीम में मनमीत और कमलेश के अलावा मनजीत सिंह दुआ, बी अरुण कुमार और वी चंद्रशेखर शामिल थे. भारतीय टीम को उत्तर कोरिया के खिलाफ 4-2 की बढ़त बनाने के बावजूद 4-5 से हार का सामना करना पड़ा था.

टीटीएफआई के महासचिव एमपी सिंह ने मनमीत के निधन पर शोक जताया है.

मनमीत सिंह वालिया

उन्होंने कहा, "जब मैं खेलता था तो एक खिलाड़ी के रूप में मैंने उससे बात की थी और कुछ साल पहले जब वह दिल्ली आए, तब उनसे मिला था. मैंने अच्छा दोस्त खो दिया."

मनमीत के साथ बिताए दिनों का याद करते हुए कमलेश ने कहा कि उन दिनों वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे.

कमलेश ने कहा, "मैंने और मनमीत ने कोलकाता में एशियाई चैंपियनशिप में दौरान एक साथ पदार्पण किया था. उत्तर कोरिया के खिलाफ मनमीत, चंद्रा और अरुण को खेलने का मौका मिला था. मनमीत ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर भारत को बढ़त दिलाई थी. भारत चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहा था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details