दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA World Cup : फुटबॉल खिलाड़ियों से प्रिंट हुई जामदानी साड़ियों की खूब हो रही बिक्री - स्पेशल जामदानी साड़ी

फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) का क्रेज लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. कोलकाता में फुटबॉल खिलाड़ियों से प्रिंट हुई साड़ियां महिलाएं खरीद रही हैं.

football team printed on sarees
FIFA World Cup

By

Published : Nov 27, 2022, 10:14 AM IST

नई दिल्लीःफीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का क्रेज भारत के लोगों के भी सर चढ़ा हुआ है. भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता कम नहीं हैं. देश में 150 साल पहले कोलकाता में पहली बार फुटबॉल खेल की शुरुआत हुई थी. फुटबॉल के साथ कोलकाता कला के लिए भी जाना जाता है. यहां फुटबॉल खेल को लेकर दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. इसी लोकप्रियता के चलते कोलकाता की मशहूर साड़ियों पर फुटबॉल के प्रिंट (Football Team Printed on Sarees) किए जा रहे हैं. यह साड़ियां खूब वायरल हो रही है और इसे खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें भी लग रही है.

कोलकाता (Kolkata) के प्रसिद्ध बलराम साह एंड संस (Balram Shah And Sons) में स्पेशल जामदानी साड़ी (Special Jamdani Saree) पर अनोखी डिजाइन की जा रही है. दरअसल, फीफा विश्व कप 2022 से प्रेरित होकर कारीगरों ने फुटबॉल खिलाड़ियों की तस्वीरें खूबसूरत साड़ियों पर डिजाइन की है. इनके पल्लू पर ब्राजील और अर्जेंटीना के फुटबॉलरों की तस्वीरे हैं. इसके साथ ही साड़ी पर फुटबॉल भी प्रिंट की हुई है. बलराम साहा एंड संस के मालिक राजा साहा ने कहा, 'हमने अब तक ऐसी कुछ ही साड़ियां बनाई हैं.

इसे भी पढ़ें- India vs Australia Hockey Series : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच आज

कोलकाता में ब्राजील के महावाणिज्य दूतावास ने पहली साड़ी ली थी और अब फुटबॉल डिजाइन वाली ये साड़ी खरीदने के लिए बहुत सारी महिलाएं आ रहीं है. हमने इस स्पेशल साड़ी को ओरिजिनल जामदानी कपड़े पर बनाया है. हम 30 साल से इस कपड़े पर अलग अलग तरह का वर्क और डिजाइन करते रहे हैं और अब फीफा विश्व कप की लोकप्रियता देखकर ये प्रिंट बनाई है. फीफा विश्व कप 20 दिसंबर से शुरू हुआ था, जो 18 दिसंबर तक कतर में चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details