नई दिल्लीःफीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का क्रेज भारत के लोगों के भी सर चढ़ा हुआ है. भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता कम नहीं हैं. देश में 150 साल पहले कोलकाता में पहली बार फुटबॉल खेल की शुरुआत हुई थी. फुटबॉल के साथ कोलकाता कला के लिए भी जाना जाता है. यहां फुटबॉल खेल को लेकर दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. इसी लोकप्रियता के चलते कोलकाता की मशहूर साड़ियों पर फुटबॉल के प्रिंट (Football Team Printed on Sarees) किए जा रहे हैं. यह साड़ियां खूब वायरल हो रही है और इसे खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें भी लग रही है.
कोलकाता (Kolkata) के प्रसिद्ध बलराम साह एंड संस (Balram Shah And Sons) में स्पेशल जामदानी साड़ी (Special Jamdani Saree) पर अनोखी डिजाइन की जा रही है. दरअसल, फीफा विश्व कप 2022 से प्रेरित होकर कारीगरों ने फुटबॉल खिलाड़ियों की तस्वीरें खूबसूरत साड़ियों पर डिजाइन की है. इनके पल्लू पर ब्राजील और अर्जेंटीना के फुटबॉलरों की तस्वीरे हैं. इसके साथ ही साड़ी पर फुटबॉल भी प्रिंट की हुई है. बलराम साहा एंड संस के मालिक राजा साहा ने कहा, 'हमने अब तक ऐसी कुछ ही साड़ियां बनाई हैं.