नई दिल्ली : फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के छठवें दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में ईरान और वेल्स सामने-सामने होंगे. ईरान के गोलकीपर अलिर्जा बैरनवंद विश्व कप के पहले मुकाबले में चोटिल हो गए थे और उनका वेल्स के खिलाफ शुक्रवार यानी आज होने वाले ग्रुप बी के मैच में उतरने की कम संभावना है. बैरनवंद की अनुपस्थिति में हुसैन हुसैनी को गोलकीपिंग की जिम्मेदारी निभानी पड़ सकती है. उनके लिए यह बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उनका सामना गैरेथ बेल जैसे खिलाड़ी से होगा.
25 नवंबर 2022 – वेल्स बनाम ईरान दोपहर 3:30 बजे, अहमद बिन अली स्टेडियम
फीफा वर्ल्ड कप 2022 : दिन के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे वेल्स और ईरान, जानिए आज का शेड्यूल - QATAR vs SENEGAL
फुटबॉल विश्व कप 2022 के छठवें दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में ईरान और वेल्स सामने-सामने होंगे. दूसरा मुकाबला कतर बनाम सेनेगल होगा.
कतर बनाम सेनेगल
फुटबॉल विश्व कप मेजबान कतर के लिये बद से बदतर साबित हो सकता है, अगर उसके खिलाड़ी ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में अफ्रीकी चैम्पियन सेनेगल के खिलाफ दबाव से निपटने में सफल नहीं हो पाये. कतर पहले ही विश्व कप के शुरूआती मैच को गंवाने वाला पहला मेजबान बन चुका है. उसे रविवार को इक्वाडोर से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. कतर के पास आज सेनेगल के खिलाफ होने वाले मैच में यह दिखाने का मौका होगा कि वह विश्व कप में शामिल होने का हकदार है.
25 नवंबर 2022 – कतर बनाम सेनेगल, शाम 6.30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम
नीदरलैंड बनाम इक्वाडोर
इक्वाडोर ने अपने पहले मैच में मेजबान क़तर हो हराया था. नीदरलैंड ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जीत के साथ आगाज किया था. अल थुमामा स्टेडियम में खेले गए मैच में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से हराया था.
25 नवंबर 2022 – नीदरलैंड बनाम इक्वाडोर, रात 9:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम