काहिरा:युवा तलवारबाज करण सिंह ने शनिवार को तलवारबाजी विश्व चैंपियनशिप के पुरुषों की सेबर स्पर्धा में शुक्रवार को जापान के माओ कोकुबो को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. टूर्नामेंट में 61वीं वरीयता प्राप्त 23 साल के इस भारतीय तलवारबाज ने 14वीं वरीयता कोबुको को शुरुआती दौर में 15-11 से शिकस्त दी.
अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ की रैंकिंग में 90वें स्थान पर काबिज करण ने इससे पहले क्वालीफाइंग दौर के छह मुकाबलों में से तीन में जीत के साथ मुख्य दौर में जगह बनाई थी. अंतिम 64 (दूसरा दौर) में उनका सामना गत चैंपियन और दक्षिण कोरिया के दुनिया के चौथे नंबर के ओह संगुक से होगा. उनके अलावा कोई भी अन्य भारतीय खिलाड़ी मुख्य दौर में जगह नहीं बना सका.