दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तलवारबाजी विश्व चैम्पियनशिप: करण सिंह शानदार जीत के साथ दूसरे दौर में

अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ की रैंकिंग में 90वें स्थान पर काबिज करण ने इससे पहले क्वॉलीफाइंग दौर के छह मुकाबलों में से तीन में जीत के साथ मुख्य दौर में जगह बनाई थी.

Fencing World Championship  Karan Singh  Karan enters second round  युवा तलवारबाज  तलवारबाजी विश्व चैम्पियनशिप  करण सिंह  सेबर  माओ कोकुबो
Fencing World Championship

By

Published : Jul 16, 2022, 5:34 PM IST

काहिरा:युवा तलवारबाज करण सिंह ने शनिवार को तलवारबाजी विश्व चैंपियनशिप के पुरुषों की सेबर स्पर्धा में शुक्रवार को जापान के माओ कोकुबो को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. टूर्नामेंट में 61वीं वरीयता प्राप्त 23 साल के इस भारतीय तलवारबाज ने 14वीं वरीयता कोबुको को शुरुआती दौर में 15-11 से शिकस्त दी.

अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ की रैंकिंग में 90वें स्थान पर काबिज करण ने इससे पहले क्वालीफाइंग दौर के छह मुकाबलों में से तीन में जीत के साथ मुख्य दौर में जगह बनाई थी. अंतिम 64 (दूसरा दौर) में उनका सामना गत चैंपियन और दक्षिण कोरिया के दुनिया के चौथे नंबर के ओह संगुक से होगा. उनके अलावा कोई भी अन्य भारतीय खिलाड़ी मुख्य दौर में जगह नहीं बना सका.

यह भी पढ़ें:110 साल बाद मिला थोर्पे को इंसाफ, 1912 के ओलंपिक प्रदर्शन को अब मान्यता मिली

गिशो निधि (72वें), अभय कृष्णा (87वें) और विशाल (89वें) की चुनौती क्वॉलीफायर दौर के आगे नहीं बढ़ सकी. महिलाओं के एपी स्पर्धा में तनिष्का खत्री ने क्वॉलीफायर में पांच में से चार मुकाबले को जीत कर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई. उन्हें हालांकि मुख्य दौर के शुरुआती मुकाबले (अंतिम 128) में डोमिनिका की वायलेट पेगुएरो से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ी ने पेगुएरो को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह 14-15 से हार गई. तनिष्का 69वें स्थान पर रही. एना अरोड़ा और मुमताज क्वॉलीफायर से बाहर हो गईं. वे क्रमशः 96वें और 147वें स्थान पर रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details