सर्किट डे स्पा (बेल्जियम) : फ्रांस के रहने वाले 22 साल के एफ-2 रेसर एंथनी हर्बट, बेल्जियम ग्रां प्री के दौरान एक हादसे के शिकार हो गए. रेस के दौरान बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण उनकी मौत हो गई.
Video : बेल्जियम ग्रां प्री में हुई F2 रेसर एंथनी हर्बट की रेस के दौरान मौत - racer
फ्रांस के एफ-2 ड्रायवर एंथनी हर्बट की बेल्जियम ग्रां प्री के दौरान एक हादसे में मौत हो गई है. उन्होनें रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आने के कारण सर्जरी होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ा.
एफआईए ने एंथनी की हादसे के दौरान हुई मौत की आधीकारिक पुष्टि की है. एफआईए ने एक बयान जारी कर कहा, ' रेस के दौरान हर्बट की कार पहले बैरियर से टकराई और फिर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी रेस कार से. कार नबंर-12 के अमेरिकी ड्राइवर हुआन मनुएल कोर्रेया जो यूएस के हैं उनका इलाज चल रहा है और वहीं कार नबंर-20 के ड्राइवर गिउलिअनो अलेसी को मेडिकल सेंटर से फिट घोषित करके वापस भेज दिया गया है.'
कैसे हुई हादसे में मौत?
मेडिकल टीम मौका-ए-वार्दात पर पहुंची जिसके बाद एंथनी की हालत काफी नाजुक पाई गई. उनके दोनों पैरों में फैक्चर था और रीढ़ की हड्डी में काफी गेहरी चोट आई थी. एंथनी की हालत गंभीर देख उन्हें हैलीकॉपटर से अस्पताल ले जाया गया. उनकी सर्जरी हुई जिसके बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी.
एंथनी के निधन की खबर के बाद फॉर्मूला 2 ने स्प्रिंट रेस को एंथनी के सम्मान में रद्द कर दिया. हालांकि फॉर्मूला 3 रेस को जारी रखने का फ़ैसला किया गया. फॉर्मूला रेस से जुड़े खिलाड़ियों ने एंथनी की मौत पर शोक ज़ाहिर किया है. रविवार को एफ 3 रेस से पहले एंथनी के लिए मौन रखा गया था.