दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फवाद मिर्जा ने रचा इतिहास, घुड़सवारी में भारत को दिलाया ओलंपिक कोटा

भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने 20 साल बाद भारत को घुड़सवारी में ओलंपिक कोटा दिलाया. इससे पहले विंग कमांडर आईजे लांबा और इम्तियाज अनीस ने इस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

Fouaad Mirza

By

Published : Nov 22, 2019, 9:08 PM IST

नई दिल्ली:एशियाई खेलों में दो पदक जीतने वाले भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने क्वालीफायर्स में शीर्ष पर रहते हुए ओलंपिक कोटा हासिल कर 20 साल का सूखा खत्म किया. फवाद इस महीने यूरोपीय स्तर खत्म होने के बाद दक्षिण पूर्व एशिया, ओसियाना ग्रुप जी के व्यक्तिगत स्पर्धा में शीर्ष रैंकिंग के घुड़सवार है.

इस मामले में हालांकि आधिकारिक घोषणा अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ (एफईआई) 20 फरवरी को करेगा. इससे पहले सिर्फ इम्तियाज अनीस (सिडनी, 2000) और दिवंगत विंग कमंडर आईजे लांबा (अटलंटा, 1996) ने ही ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं.

इस साल अगस्त में अर्जुन पुरस्कार पाने वाले 27 साल के इस घुड़सवार ने छह क्वालीफाइंग स्पर्धा से कुल 64 अंक बनाएं. उन्होंने अपने पहले घोड़े फेर्नहिल फेसटाइम से 34 और दूसरे घोड़े टचिंगवुड से 30 अंक बनाएं.

फवाद मिर्जा ने एशियन गेम्स में जीता था मेडल

फवाज ने मीडिया से कहा, 'मुझे कोटा मिलने की उम्मीद थी है लेकिन चीन और थाईलैंड की टीमों के क्वालीफाई करने का इंतजार करना पड़ा. दोनों टीमें पिछले इटली में क्वालीफाई कर लिया. अगर इन देशों ने टीमों की तौर पर क्वालीफाई नहीं किया होता तो वे व्यक्तिगत स्थान लेते और मुझे कोटा हासिल नहीं होता.'

ये भी पढ़े- INDvsBAN : पिंक बॉल से पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने इशांत शर्मा

उन्होंने कहा, 'मैं कोटा हासिल कर काफी खुश हूं लेकिन मुझे अभी काफी मेहनत करने की जरुरत है. ये कई पायदानों में से एक है. अब हमें सर्वश्रेष्ठ तैयारी करनी होगी ताकि प्रतियोगिता में जाते समय मेरा फार्म अच्छा रहे.'

एशियाई खेलों में पिछले साल पदक जीत कर 36 साल का सूखा खत्म करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ' मैं अपनी उपलब्धि के लिए एंबेसी समूह और जीतू वीरवानी को तैयारी का मौका देने के लिए शुक्रिया करना चाहूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details