दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुती चंद प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की दोषी, अस्थायी निलंबन - Dutee Chand fails dope test

स्टार धाविका दुती चंद प्रतिबंधित पदार्थ अनाबॉलिक स्टेरॉयड के सेवन की दोषी पाई गई हैं. डोप टेस्ट में फेल होने पर उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है.

Dutee Chand  दुती चंद  Dutee Chand fails dope test  डोप टेस्ट में फेल हुईं दुती चंद
Dutee Chand

By

Published : Jan 18, 2023, 10:35 PM IST

नई दिल्ली :भारत की नंबर एक फर्राटा धाविका दुती चंद टेस्ट में प्रतिबंधित अनाबॉलिक स्टेरॉयड के सेवन की दोषी पाई गई हैं और उन पर अस्थायी निलंबन लगा दिया गया है. एशियाई खेल 2018 में सौ और दो सौ मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर रही दुती सौ मीटर में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन है. राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया, दुती चंद को एंडराइन, ओस्टराइन और लिगांड्रोल के सेवन का दोषी पाया गया है.

भुवनेश्वर में प्रतियोगिता से अलग दुती का सैंपल लिया गया था. पत्र के जरिए दुती को डोपिंग के संभावित परिणामों के बारे में बताया गया है और चेतावनी दे दी गई है. दुती को लिखे पत्र में एएएफ अधिसूचना में कहा गया, मैं आपको सूचित करता हूं कि आपके ए नमूने की एनडीटीएल (राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला) में वाडा (विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी) की प्रक्रिया के तहत जांच की गई और नतीजा पॉजिटिव आया है.

यह भी पढ़ें :Australian Open 2023 : कूल्हे की चोट से परेशान मौजूदा चैंपियन नडाल दूसरे दौर में हारे

यह नमूना पिछले साल पांच दिसंबर को टूर्नामेंट से इतर प्रतियोगिता में लिया गया था. पत्र में दुती को इसके परिणामों के बारे में भी आगाह किया गया. इसमें कहा गया, पत्र की विषयवस्तु को ध्यान से पढ़े जिसमें इसके परिणामों के बारे में बताया गया है.

दुती को अगर दोषी पाया जाता है और यह साबित होता है कि उन्होंने जान बूझकर ऐसा किया था तो उन पर स्थायी बैन भी लगाया जा सकता है. दुती ने संपर्क करने पर कहा, मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है. मैने कई टेस्ट दिए हैं लेकिन एएफआई ने मुझे कुछ बताया नहीं है. मुझे सोशल मीडिया से ही इसकी जानकारी मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details