दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE : नेशनल स्विमिंग चैंम्पियनशिप 50 मीटर बटरफ्लाई रेस में दिव्या ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

नेशनल स्विमिंग चैंम्पियनशिप में महिला वर्ग के 50 मीटर बटरफ्लाई रेस में दिव्या सजिता ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक भी जीता. उन्होंने 28.33 सेकेंड में रेस पूरी की.

By

Published : Sep 2, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:29 AM IST

DIVYA SAJITA

भोपाल : नेशनल स्विमिंग चैंम्पियनशिप के तीसरे दिन भी कई इवेंट आयोजित किए गए. आज महिला वर्ग के 50 मीटर बटरफ्लाई रेस में हरियाणा की दिव्या सजिता ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया. दिव्या सजिता ने 28.33 सेकेंड में रेस पूरी की और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि वे इवेंट से पहले काफी डरी हुई थीं.

देखिए वीडियो
दिव्या ने बताया कि वे इवेंट से पहले काफी डरी हुई थीं और इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार रहना पड़ता है. 24 सितंबर से बेंगलुरु में होने वाली एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में दिव्या सजीता हिस्सा लेंगी और साथ ही उन्होंने कहा कि वो कड़ी मेहनत कर ओलंपिक के लिए भी प्रयास करेंगी.

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE : नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के 400 मीटर मेडले रेस में शिवा एस बने गोल्ड मेडलिस्ट

2020 में टोक्यो ओलंपिक के बारे में भी उन्होंने कहा कि वे अगर इसी तरह मेहनत करती रहेंगी तो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकेंगी. आपको बता दें कि आज ये रेस जीतना दिव्या के लिए काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि इसमें रिकॉर्ड बनाने के साथ ही दिव्या सजीता अब इंटरनेशनल गेम्स के लिए भी क्वालीफाई हो गई है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details