नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक और नया इतिहास रच सकते हैं. आज वह डायमंड लीग के फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. नीरज ओलंपिक गोल्ड और विश्व चैंपियनशिप का सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय हैं. लुसाने में हुई डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले भी नीरज पहले भारतीय एथलीट बने थे. अब वह डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं. नीरज फाइनल मुकाबले में पांच अन्य जेवलिन थ्रोअर के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे.
नीरज चोपड़ा ने 2017 और 2018 में भी डायमंड लीग में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. वह क्रमशः सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे. ऐसे में जब नीरज आज डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे तो उनकी नजर खिताब जीतने पर होगी. नीरज चोपड़ा ग्रोइन इंजरी की वजह से बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे. नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोट लग गई थी. आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन इस साल जुलाई में अमेरिका के यूजीन में हुआ था.