नई दिल्ली: दिल्ली की अनाहत सिंह 11 से 21 अगस्त तक फ्रांस के नैन्सी में होने वाली 2022 विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 14 वर्षीय उम्र के खिलाड़ी अनाहत ने 4 से 8 जून तक चेन्नई के इंडियन स्क्वैश अकादमी में आयोजित चयन ट्रायल के फाइनल में महाराष्ट्र की ऐश्वर्या खुबचंदानी को 3-0 से हरा दिया.
शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया, भारत और एशिया में जीयू15 श्रेणी में शीर्ष रैंक की खिलाड़ी ने दिसंबर 2021 में आयोजित यूएस जूनियर स्क्वैश ओपन जीता और ऐसा करने वाली पहली भारतीय लड़की बनकर इतिहास रच दिया. अनाहत ने ब्रिटिश जूनियर स्क्वैश ओपन 2019 में स्वर्ण सहित भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पदक भी जीते हैं.