दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : एशियाई खेलों के फाइनल में अपने आदर्श हजन यजदानी से खेलेंगे पहलवान दीपक पूनिया - दीपक पूनिया

भारतीय कुश्ती दल छह पदकों के साथ लौटेगा लेकिन इनमें एक भी स्वर्ण पदक नहीं है. एशियाई खेल 2018 में, भारत ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगट के माध्यम से दो स्वर्ण सहित तीन पदक जीते थे. जहां बजरंग को शुक्रवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, वहीं विनेश ने घुटने की चोट के कारण इस साल प्रतिस्पर्धा नहीं की।

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Oct 7, 2023, 2:01 PM IST

हांगझोउ : भारतीय पहलवान दीपक पूनिया एशियाई खेलों के पुरूषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल फाइनल में अपने आदर्श ईरान के महान पहलवान हसन यजदानी से खेलेंगे जबकि भारत के तीन पहलवार हारकर बाहर हो गए. दीपक ने क्वालीफिकेशन दौर में बहरीन के मागोमेड शारिपोव को 3-2 से हराया. इसके बाद इंडोनेशिया के रेंडा रियांडेस्टा को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया और जापान के शिराइ शोता को क्वार्टर फाइनल में 7-3 से मात दी.

सेमीफाइनल में उन्होंने उजबेकिस्तान के जवरेल शापियेव को 4-3 से हराया. यश तूनिर (74 किलो), विकी (97 किलो) और सुमित मलिक (125 किलो) पदक दौड़ में पहुंचे बिना ही बाहर हो गए. यश को ताजिकिस्तान के मागोमेत इवलोएव ने तकनीकी श्रेष्ठता पर हराया. उसने कंबोडिया के चेयांग चोयुन को प्री क्वार्टर फाइनल में मात दी थी. विकी को कजाखस्तान के अलीशेर येरगली ने हराया जबकि सुमित मलिक को किर्गीस्तान के एलाल लाजारेव ने हराया.

भारत ने 2018 में जकार्ता खेलों में तीन पदक जीते थे जिनमें विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के दो स्वर्ण शामिल थे. बजरंग शुरूआती दौर से ही बाहर हो गए जबकि विनेश ने घुटने की चोट के कारण भाग नहीं लिया. बता दें कि, शनिवार का दिन एशियाई खेलों में भारत के लिए शानदार रहा. दिन की शुरूआत तीन पदकों पदकों के साथ हुई. जिसमें आर्चरी में दो और कब्बड़ी में एक स्वर्ण पदक मिला.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details