दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दीपक कुमार रहे सातवें स्थान पर, ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूके

निशानेबाजी विश्व कप के पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत के दीपक कुमार खराब शुरुआत के कारण ओलंपिक कोटे से चूक गए. वे सातवें स्थान पर रहे.

Deepak Kumar

By

Published : Aug 31, 2019, 3:54 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:43 PM IST

रियो डी जिनेरियो : भारत के दीपक कुमार शुक्रवार को यहां निशानेबाजी विश्व कप के पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में खराब शुरुआत के बाद सातवें स्थान पर रहने के कारण ओलंपिक कोटे से चूक गए. दीपक ने 627.9 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. फाइनल के लिए क्वालीफाइ करने वाले आठ में से पांच खिलाड़ी कोटा नहीं हासिल कर सके.

टोक्यो ओलंपिक के लिए उपलब्ध दो कोटा में एक हासिल करने के लिए दीपक को ऑस्ट्रेलिया के डेन सैम्पसन या स्लोवाकिया के पैट्रिक जानी में से किसी एक से आगे रहना था. फाइनल में उन्होंने 9.7 और 9.2 का खराब निशाना लगाया और फिर लगातार 12 बार 10 से ज्यादा अंक के निशाने लगाने के बाद भी वे आगे नहीं बढ़ पाए और बाहर हो गए. जानी ने तीसरे और सैम्पसन चौथे स्थान पर रहते हुए कोटा हासिल किया.

दीपक कुमार

चीन के यू हॉनन ने 252.8 की शानदार स्कोर के साथ सीनियर और जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. क्रोएशिया के पीटर गोर्सा ने रजत पदक हासिल किया. उन्होंने गुरुवार को पुरुषों की राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण जीता था.

युवा निशानेबाज हर्ष वर्धन 627.7 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे जबकि पदार्पण कर रहे किरण अंकुश जाधव 627.5 अंक के साथ 88 खिलाड़ियों में 11वें स्थान पर रहे. अभी पांच मुकाबलों के फाइनल खेले जाने है और भारत दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ पदक तालिका में सबसे ऊपर है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details