दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: मनिका क्वॉर्टर फाइनल में, शरथ और साथियान की जीत - शरथ कमल और साथियान की जीत

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 20 पदक जीत चुका है. इसमें छह स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं. इसके अलावा सात भारतीय मुक्केबाज भी अपना पदक पक्का कर चुके हैं. वहीं, मनिका बत्रा ने क्वॉर्टर फाइनल में तो पुरुष युगल में शरथ कमल और साथियान ने जीत दर्ज की.

Commonwealth Games 2022 Day 8  CWG 2022  Batra-Sathiyan into quarters  Sharath-Sreeja pairs advance into quarters  मनिका बत्रा क्वॉर्टरफाइनल में  शरथ कमल और साथियान की जीत  टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला जीतीं
Commonwealth Games 2022 Day 8 CWG 2022 Batra-Sathiyan into quarters Sharath-Sreeja pairs advance into quarters मनिका बत्रा क्वॉर्टरफाइनल में शरथ कमल और साथियान की जीत टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला जीतीं

By

Published : Aug 5, 2022, 5:03 PM IST

बर्मिंघम:भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा वुमेंस सिंगल्स का राउंड ऑफ 16 मुकाबला जीत लिया है. भारतीय पैडलर ने ऑस्ट्रेलिया की मिनह्यूंग जी को 4-0 से हराया. बत्रा ने लगातार चार गेम्स 11-4, 11-6, 11-8, 12-10 से जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

पुरुष युगल में शरथ कमल और साथियान की जोड़ी ने बांग्लादेश के रमहिमलियान और मोहुतसिन अहमद को 11-6, 11-1, 11-4 के अंतर से हराया है. इसके साथ ही भारतीय जोड़ी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है.

महिला टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला जीतीं

महिला एकल में श्रीजा अकुला ने वेल्स की चारलॉट कैरी को 8 - 11, 11 - 7, 12 - 14, 9 - 11, 11 - 4, 15 - 13, 12-10 के अंतर से मात दी. यह मैच पूरे साथ गेम तक चला और श्रीजा अकुला ने 4 सेट जीते, जबकि कैरी ने तीन सेट में जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: भाविना ने पदक किया पक्का, कुश्ती में बजरंग और दीपक पूनिया जीते

लॉन बॉल में भारत की लवली और नयनमोनी हारीं

लॉन बॉल में भारत की लवली चौबे और नयनमोनी को इंग्लैंड की सोफी तोलचंद्र और एमी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. क्वॉर्टर फाइनल में हार के साथ उनके पदक जीतने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. पैरा टेबल टेनिस के पुरुष एकल सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के राजवर्धन अलगर को हार का सामना करना पड़ा है. नाइजीरिया के नसिरू सुले ने उन्हें 3-1 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details