दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: महिलाओं की 200 मीटर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं हिमा - महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा

फर्राटा धाविका हिमा मात्र 0.01 सेकंड से फाइनल में जगह बनाने से चूकीं. वह दूसरे सेमीफाइनल में 23.42 सेकंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रही.

Commonwealth Games 2022  CWG 2022  Hima Das  Hima fails to make it to womens 200m final  Hima das in CWG 2022  India in CWG 2022  हिमा दास  राष्ट्रमंडल खेल 2022  महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा  हिमा फाइनल में जगह बनाने में नाकाम
Commonwealth Games 2022

By

Published : Aug 6, 2022, 11:09 AM IST

बर्मिंघम:भारत की हिमा दास (Hima Das) राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (Commonwealth Games 2022) में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सकी. असम की 22 साल की हिमा दूसरे सेमीफाइनल में 23.42 सेकंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रही. फर्राटा धाविका हिमा मात्र 0.01 सेकंड से फाइनल में जगह बनाने से चूकीं.

नामीबिया की क्रिस्टीन एमबोमा और ऑस्ट्रेलिया की एला कोनोली ने इस हीट से क्वालीफाई किया. महिलाओं के 200 मीटर वर्ग में तीन सेमीफाइनल हीट थी जिनमें से शीर्ष दो और अगली दो सबसे तेज धाविकाओं ने फाइनल में जगह बनाई. हिमा गुरुवार को अपनी हीट में शीर्ष रहकर सेमीफाइनल में पहुंची थी.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: दीपक ने भी दिखाया जलवा, पाक के पहलवान को हराकर जीता गोल्ड

हिमा ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 23.42 सेकंड के समय के साथ अपनी हीट में पहला और कुल आठवां स्थान प्राप्त किया था. उल्लेखनीय है कि 200 मीटर प्रतियोगिता में 48 धावकों ने छह हीट में भाग लिया हर हीट से शीर्ष तीन और अगले छह सबसे तेज धावकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. दास ने हालांकि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से ज्यादा समय लिया, जो 22.88 सेकंड है. इस सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ समय 23.29 सेकंड है जो उन्होंने जून में आयोजित अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details