बर्मिंघम:भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने अपना क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. पूर्व ओलंपिक पदक विजेता पहलवान ने इस बाउट में इंग्लैंड की रेसलर ब्रेन को बड़ी आसानी से 10-0 से हराया.
वहीं, महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारत की अंशु मलिक सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनोडिस को 64 सेंकड में ही हरा दिया. अंशु ने यह मुकाबला 10-0 से अपने नाम किया है. उनसे पहले पुरुषों में बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने जीत हासिल की थी.
वहीं, बैडमिंटन के पुरुष एकल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने अपना मैच जीत लिया है. उन्होंने श्रीलंका के दुमिंदू अबेविक्रमा को 21-9, 21-12 के अंतर से हराया और क्वार्टर फाइनल मैच में जगह बना ली. भारत के पहलवान मोहित ग्रेवाल ने पुरुषों के 125 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में जीत गए हैं. उन्होंने साइप्रस के एलेक्सिस कोसिलिड्स को 10-1 से हरा दिया.