दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: साक्षी और अंशू मलिक ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, किदांबी श्रीकांत जीते - अंशु मलिक सेमीफाइनल में जीतीं

भारतीय महिला पहलवान अंशू मलिक ने अपना क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. महिलाओं के 62 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत की साक्षी मलिक ने क्वॉर्टर फाइनल में जीत हासिल की है.

Commonwealth Games 2022  Birmingham  CWG 2022  Anshu-Sakshi Malik won  Kidambi Srikanth won in badminton  बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत जीते  अंशु मलिक सेमीफाइनल में जीतीं  साक्षी मलिक ने हासिल की जीत
Commonwealth Games 2022 Birmingham CWG 2022 Anshu-Sakshi Malik won Kidambi Srikanth won in badminton बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत जीते अंशु मलिक सेमीफाइनल में जीतीं साक्षी मलिक ने हासिल की जीत

By

Published : Aug 5, 2022, 7:05 PM IST

बर्मिंघम:भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने अपना क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. पूर्व ओलंपिक पदक विजेता पहलवान ने इस बाउट में इंग्लैंड की रेसलर ब्रेन को बड़ी आसानी से 10-0 से हराया.

वहीं, महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारत की अंशु मलिक सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनोडिस को 64 सेंकड में ही हरा दिया. अंशु ने यह मुकाबला 10-0 से अपने नाम किया है. उनसे पहले पुरुषों में बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने जीत हासिल की थी.

वहीं, बैडमिंटन के पुरुष एकल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने अपना मैच जीत लिया है. उन्होंने श्रीलंका के दुमिंदू अबेविक्रमा को 21-9, 21-12 के अंतर से हराया और क्वार्टर फाइनल मैच में जगह बना ली. भारत के पहलवान मोहित ग्रेवाल ने पुरुषों के 125 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में जीत गए हैं. उन्होंने साइप्रस के एलेक्सिस कोसिलिड्स को 10-1 से हरा दिया.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 20 पदक जीत चुका है. इसमें छह स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं. इसके अलावा सात भारतीय मुक्केबाज भी अपना पदक पक्का कर चुके हैं. इस तरह भारत को कम से कम 27 मेडल मिलना तय है. आठवें दिन भाविना ने भी पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में जगह बना ली है और पदक पक्का कर लिया है. पुरुष रिले रेस टीम भी फाइनल में पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: भाविना के बाद पुरुष रिले टीम भी फाइनल में पहुंची, कुश्ती में बजरंग-दीपक पूनिया जीते

यह भी पढ़ें:CWG 2022: मनिका क्वॉर्टर फाइनल में, शरथ और साथियान की जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details