दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 : एफ1 ने ऑस्ट्रियन ग्रां प्री को दी हरी झंडी

ऑस्ट्रिया में स्पीलबर्ग के रेड बुल रिंग इस सीजन की पहली रेस की मेजबानी करेगी.

ऑस्ट्रियन ग्रां प्री
ऑस्ट्रियन ग्रां प्री

By

Published : Jul 4, 2020, 7:45 PM IST

स्पीलबर्ग: फॉर्मूला-1 और एफआईए ने 4000 कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद ऑस्ट्रियन ग्रां प्री को हरी झंडी दे दी है.

एफ-1 ने बीते सात दिन में ये टेस्ट कराए थे. एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई.

फॉर्मूला-1 की वेबसाइट पर जारी बयान में लिखा है,"एफआईए और फॉर्मूला-1 शुक्रवार को इस बात की पुष्टि करते हैं कि शुक्रवार 26 जून से लेकर गुरुवार दो जुलाई तक हमने 4,032 टेस्ट कराए थे जिनमें हमारे ड्राइवर, टीम, स्टाफ शामिल थे. उनमें से एक भी टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है."

उन्होंने कहा,"एफआए और फॉर्मूला-1 ये जानकारी टूर्नामेंट की सत्यता और पारदर्शिता के लिए जारी कर रहा है. टीम और व्यक्तियों की कोई विशेष जानकारी नहीं दी जाएगी और सात दिनों में परिणाम सार्वजनिक कर दिए जाएंगे."

लुइस हैमिल्टन की कार

ऑस्ट्रिया में स्पीलबर्ग के रेड बुल रिंग सीजन की पहली रेस की मेजबानी करेगी. छह बार के फॉमूर्ला 1 चैंपियन लुइस हैमिल्टन इस समय माइकल शुमाकर सर्वाधिक सात बार एफ 1 खिताब जीतने की रेस में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details