दिल्ली

delhi

Cancer Survivor Won Silver : कैंसर को मात देकर 65 की उम्र में सिल्वर मेडल जीती मोरजिना बेगम

By

Published : Feb 23, 2023, 9:13 PM IST

मोरजिना बेगम ने कैंसर को मात देकर 65 साल की उम्र में नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिले इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.

Cancer Survivor Morjina Begum Won Silver  Morjina Begum  Morjina Begum won silver in national sports  मोरजिना बेगम  मोरजीना बेगम ने सिल्वर मेडल जीता  कैंसर सर्वाइवर मोरजिना बेगम ने सिल्वर जीता
Morjina Begum

नई दिल्ली :इरादे मजबूत हों तो मंजिल जरूर मिलती है, इसकी शानदार उदाहरण मोरजिना बेगम हैं. मोरजिना बेगम सभी के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है. खासकर उन लोगों के लिए जो कैंसर जैसे रोग के कारण उम्मीद खो चुके हैं. असम की मोरजिना बेगम जिन्होंने कैंसर को हराकर 65 साल की उम्र में नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स इवेंट में मेडल जीता. मोरजिना की कहानी ऐसी है कि इससे आप भी अंदाजा लगा पाएंगे कि इच्छा शक्ति से इंसान कोई भी असंभव काम कर सकता है.

मोरजिना असम के गोलपारा की रहने वाली हैं. साल 2010 से मोरजिना एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं, लेकिन साल 2018 में इस सफर पर अचानक विराम लग गया. 65 साल की मोरजिना को पांच साल पहले स्तन कैंसर का पता चला था. इस दौरान कुछ लोगों ने उनसे कहा था कि उनके जीवन में ज्यादा समय नहीं है, लेकिन मोरजिना बेगम हार नहीं मानी.


यह भी पढ़ें : Cristiano Ronaldo Pics: सऊदी अरब के स्थापना दिवस पर अरबिया रंग में रंगे रोनाल्डो


साल 2018 में कैंसर का पता करने के बाद पहले मोरजिना का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद डॉक्टर बी बोरूराह कैंसर इंस्टीट्यूट में उनका कीमोथेरेपी के जरिए इलाज चला. तीन साल तक मोरजिना ने कैंसर के खिलाफ जंग लड़ी और आखिरकार मैदान पर वापसी के तैयार हो गईं. डॉक्टर्स की मंजूरी के बाद उन्होंने 14 से 18 फरवरी के बीच कोलकाता में हुई नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. मोरजिना बेगम ने नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 4×100 मीटर रिले में सिल्वर मेडल जीता. मोरजिना का इलाज करने वाले डॉक्टर और प्रोफेसर मुनलिमा हजारिका ने कहा, मोरजिना को उनकी इच्छा शक्ति के दम पर कामयाबी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details