काहिरा: मिस्र में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 (ISSF World Championship 2022) में भारतीय जूनियर निशानेबाजों ने मंगलवार को चार और स्वर्ण पदक जीते. चार पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 20 पर हो गई है जिसमें नौ स्वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्य पदक शामिल है. पदक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर है जबकि चीन पहले स्थान पर है. चीन ने 18 स्वर्ण पदक सहित कुल 37 पदक चैपियनशिप में जीते हैं.
प्रतियोगिता के छठे दिन भारत को ईशा सिंह (Esha Singh), शिखा नारवाल (Shikha Narwal) और वर्षा सिंह (Varsha Singh) की एयर पिस्टल टीम ने पहला स्वर्ण पदक दिलाया. भारत ने स्वर्ण पदक के मैच में चीन को 16-6 से हराया. इसके बाद रमिता, नैंसी और तिलोत्तमा सेन की तिकड़ी ने जूनियर राइफल टीम स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. भारतीय टीम ने चीन को 16-2 से पराजित किया.