नई दिल्ली : शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू (Byju's) ने अपनी सामाजिक प्रभाव इकाई ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ (BYJU’S Education For All) के लिए जानेमाने फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) को पहला वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. बायजू ने कहा कि अर्जेन्टीना की फुटबॉल टीम के कैप्टन मेसी ने शिक्षा में समानता को बढ़ावा देने के लिए बायजू के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
बायजू की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ ने कहा, लियोनल मेसी को हमारे वैश्विक एम्बेसडर के रूप में अपने साथ पाकर हम उत्साहित हैं और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. वह भी जमीनी स्तर से उठ सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बने हैं. बायजू एजुकेशन फॉर ऑल (ईएफए) करीब 55 लाख बच्चों को इसी तरह का अवसर देना चाहता है. मानवीय क्षमता की शक्ति को मेसी से ज्यादा बेहतर तरीके से कौन प्रदर्शित कर सकता है.