दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुक्केबाज दुर्योधन नेगी कोविड-19 पॉजिटिव

पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मुक्केबाज दुर्योधन नेगी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और लक्षण नहीं दिखाई देने के बावजूद ऐहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Nov 29, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 7:23 PM IST

Duryodhan Negi
Duryodhan Negi

नई दिल्ली/पटियाला :इस समय पटियाला के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोटर्स (एनएसएनआईएस) में ट्रेनिंग कर रहे पुरुष मुक्केबाज दुर्योधन नेगी (69 किलोग्राम भारवर्ग) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.

नेगी में बीमारी के किसी तरह के लक्षण नहीं है लेकिन उन्हें सावधानी बरतने के लिहाज से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

साई ने एक बयान में कहा, "वह दिवाली ब्रेक के लिए गए थे. वापस आने पर वह क्वारंटीन थे. एसओपी के मुताबिक क्वारंटीन के छठे दिन उनका टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया है."

उन्होंने कहा, "जल्द स्वास्थ होने के लिए उनका अच्छा ख्याल रखा जा रहा है."

चौंतीस साल के अनुभवी मुक्केबाज नेगी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिसमें पिछले साल आयोजित विश्व चैंपियनशिप भी शामिल है.

साई ने शनिवार को बताया था कि कुश्ती खिलाड़ी नरसिंह यादव (74 किलोग्राम फ्री स्टाइल), गुरप्रीत सिंह (77 किलोग्राम ग्रीको रोमन) कोविड पॉजिटिव निकले हैं.

Last Updated : Nov 29, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details