मोनाको:मर्सिडीज के पूर्व ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने लुईस हैमिल्टन के फॉमूर्ला वन से संन्यास लेने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि हैमिल्टन सफलता के अधिक भूखे हैं, इसलिए वह अभी संन्यास नहीं लेंगे.
हालांकि, फॉर्मूला वन के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी बर्नी एक्लेस्टोन का मानना है कि सात बार के चैंपियन 2022 में रेड बुल के ड्राइवर मैक्स वेरस्टापेन से खिताब हारने के बाद से उनकी वापसी की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'चिढ़े हुए' लुईस हैमिल्टन को FIA के वार्षिक समारोह में शामिल न होना पढ़ सकता है महंगा