दिल्ली

delhi

बत्रा के बयान का जवाब देते हुए खेल मंत्री ने कहा- राष्ट्रीय खेल कोड का पालन होना चाहिए

By

Published : Apr 19, 2020, 9:53 AM IST

किरण रिजिजू ने कहा है कि, 'सरकार एनएसएफ की जरूरी मदद करने के लिए तैयार है ताकि खेलों को बढ़ावा मिल सके और खिलाड़ियों की देखरेख अच्छे से हो सके.'

kiren rijiju
kiren rijiju

नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) की स्वायत्तता किसी भी कीमत पर बरकरार रहनी चाहिए और राष्ट्रीय खेल कोड का पालन किया जाना चाहिए.

रिजिजिू का बयान तब आया जब हाल ही में भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा था कि खेल मंत्रालय एनएसएफ की कार्यवाही में दखल दे रहा है.

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू

रिजिूज ने कहा, "मुझे आईओए अध्यक्ष बत्रा द्वारा जताई गई चिंता और मीडिया रिपोटर्स के हवाले से पता चला कि राष्ट्रीय खेल महासंघों के रोजमर्रा के काम में खेल मंत्रालय और साई दखल दे रहे हैं."

उन्होंने कहा, "खेल गतिविधियों की देखरेख के बीच एनएसएफ की स्वायत्तता को किसी भी कीमत पर बरकारर रखना जरूरी है. खेल कोड और अच्छे प्रशासन की नीति का पालन करना एनएसएफ के कामकाज में पारदर्शता लेकर आएगा."

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू

खेल मंत्री ने कहा, "सरकार एनएसएफ की जरूरी मदद करने के लिए तैयार है ताकि खेलों को बढ़ावा मिल सके और खिलाड़ियों की देखरेख अच्छे से हो सके."

रिजिजू ने हालांकि कहा है कि मंत्रालय, आईओए और एनएसएफ का एक साथ मिलकर काम करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details